Yaadon Par Kavitayein in Hindi

आपकी याद आ रही है कविता। यादें कविता। शाम पर कविता। यहाँ हम आपके लिए ( आपकी याद आ रही है कविता ) व ( यादें कविता ) तथा ( शाम पर कविता ) आदि कवितायें लेकर आए हैं जिनमे हमने काफ़ी यादों को संजोया है ताकि आप इससे लुत्फ़ अन्दोज़ हो सकें। ये कविताओं का नया व विशिष्ट संग्रह हम आपके लिए लेकर आए हैं। आशा करता हूँ कि आपको हमारी ये कवितायें अवश्य पसंद आएंगी। 1 आपकी याद आ रही है कविता:- तुम्हारी शॉप की तस्वीर मेरी आँखों में नज़र आ रही है। सच बात तो ये है कि मुझे, आपकी याद आ रही है।। दिल को मेरे एक अजीब सा एहसास करा रही है। सच कहूँ तो मुझे, आपकी याद आ रही है।। अब कहाँ हो तुम और कैसी हो। यही सोच दिल को लगी जा रही है।। तुम्हारा वो दिलचस्प अंदाज़ मैं आज तक नही भूला। तुम्हारा मुझको पुकारने का वो अंदाज़ फिर से याद आ रहा है।। अब तुम भी जान लो ये सब और सुनलो मेरे दिल की पुकार। क्यूँकि मुझे, आपकी याद आ रही है।। • ये भी पढ़ें sad love shayari in hindi यादें कविता:- जब जब मैं वो पुरानी किताबें खोलता हूँ। आपकी यादें दिल में दस्त...