Relationship understanding thought in Hindi

Relationship understanding thought in Hindi। रिश्तों की समझ। रिश्ते को टूटने से कैसे बचाएँ।

Relationship understanding thought








• रिश्तों की समझ :- 

इंसान की ज़िन्दगी में सबसे ज़्यादा अहमियत रिश्तें रखते हैं क्यूँकि अकेला इंसान ना तो ख़ुशी बाँट सकता है ना ही ग़म। इसीलिए इंसान रिश्तों को बहुत अहमियत देता है। लेकिन रिश्तों की ड़ोर बहुत कमज़ोर होती है अक्सर छोटी सी बात पर हम सालों के रिश्ते को बर्बाद कर देते हैं। कैसे हम इन ग़लतियों से बच सकते हैं यही हम आपको यहाँ बताने जा रहे हैं। 
1


• फैमिली के साथ कैसे ख़ुश रहें :-

इंसान ग़लतियों का पुतला होता है ग़लती हर इंसान से होती है कोई परफेक्ट नही होता। इसलिए फैमिली से अगर तुम्हे कोई भी प्रॉब्लम है या तुम्हे कोई बात अच्छी नही लगती तो अपनी फैमिली के साथ बैठकर उस पर बात करें और ग़ुस्से में आकर कोई ग़लत कदम ना उठायें। इस तरह आप अपनी फैमिली के साथ ख़ुश रह सकते हैं। छोटी छोटी बातों को इग्नोर करना सीखें आपको कोई बात परेशान नही करेगी। 

• अपने लवर या प्रेमी से धोखा खाने से कैसे बचें :-

आज कि दुनिया में किसी पर भी विश्वास करना बहुत मुश्किल है। जिससे आप प्यार करते हैं ज़रूरी नही कि वो भी आप से उतनी ही मुहब्बत करता हो, हो सकता है कि वो आपका इस्तेमाल करना चाहता हो या चाहती हो। इसलिए किसी पर भी आँखे बन्द करके विश्वास नही करना ना ही अपने प्यार का इज़हार करना जब तक कि आप उसके बारे में सब कुछ ना जान लें। क्यूँकि आपको आपकी फैमिली से ज़्यादा कोई मुहब्बत नही कर सकता। 

• पति-पत्नी के बीच रिश्ते में कैसे मिठास लाएँ :-

अक्सर पति-पत्नी के रिश्ते में खटास ज़्यादातर छोटी छोटी बातों को लेकर होती है। इसलिए अगर पति और पत्नी दोनों ने इन छोटी बातों को इग्नोर करना सीख लिया तो रिश्ते में कभी कड़वाहट पैदा नही होगी। जब पति को गुस्सा आये तो पत्नी शांत हो जाए और जब पत्नी को गुस्सा आये तो पति को शांत हो जाना चाहिए। इस तरह आप अपने रिश्ते को ख़ुशी से जी सकते हो। 

• रिश्तों को कैसे संजोएँ :-

रिश्ते कच्चे धागे से बंधे होते हैं ज़रा सा खींचते ही टूट जाता है। इसलिए हमेशा रिश्ते को ज़्यादा प्रेशर ना डाले और उसे हल्का फुल्का बनाये रखें। छोटी छोटी बातों को हमेशा इग्नोर करें। हर रिश्ता ख़ुशग़वार रहेगा। क्यूँकि रिश्ते सुख दुख में तुम्हे हमेशा अपनेपन का एहसास कराएँगे। और जो इंसान सिर्फ़ रब में विश्वास करेगा वो हमेशा ख़ुश रहेगा। 


अगर आपको हमारा ये पोस्ट पसंद आये तो हमारे ब्लॉग की लिंक को अपने परिचितों के साथ भी शेयर करें। 



Comments

Popular posts from this blog

Kisaan Aandolan Par Kavita in Hindi

Ek Bharat Shreshth Bharat par Kavita

Sad Love Shayari in Hindi, Yaad Aa Rahi Hai