Poem on Corona Warriors

सब डर रहे हैं आज, महामारी की मार से!
"कोरोना" पनप रहा है, अब बड़ी तेज चाल से!!
कुछ लोग हैं जो भूले हैं, कर्तव्य पालन आज भी!
कुछ लोग हैं जो लड़ रहे हैं, योद्धाओं की तरह!!
देश के इन महान योद्धाओं को मेरा सलाम!
छोड़े हैं हमारे स्वास्थ्य की खातिर, वो अपना परिवार!!
कामना है मेरी रब से कि आप स्वस्थ रहें, कोरोना की मार से!
रोशन हो मेरा देश, इस अंधकार से!!
अब हमको भी अपना कर्तव्य पालन निभाना है!
मानों  इन योद्धाओं की बात, कि देश को संक्रमण मुक्त बनाना है!!
घर में रहो,  सुरक्षित रहो,  यही देश ने माना है!
"सामाजिक दूरी" का कर्तव्य, हमें ईमानदारी से निभाना है!!
देश के इन योद्धाओं का, हमें भी हौंसला बढ़ाना है!
अपने वतन की खातिर, हमें भी आगे आना है!!
कोरोना संक्रमण से लड़ रहे देश के इन योद्धाओं को, अपना सलाम पहुंचाना है!!






Comments

  1. दोस्तों कैसी लगी आपको जरूर बताना कमेंट करके

    ReplyDelete

Post a Comment

Please do not enter any spam link into the box.

Popular posts from this blog

Kisaan Aandolan Par Kavita in Hindi

Ek Bharat Shreshth Bharat par Kavita

Sad Love Shayari in Hindi, Yaad Aa Rahi Hai