3THVTX3KFLFG3R SB POETRY: छोटे बच्चे Poem in Hindi

SBPOETRY333.Blogspot.com

Wednesday, April 29, 2020

छोटे बच्चे Poem in Hindi

कितने सुंदर, कितने प्यारे और कितने मासूम होते हैं ये छोटे बच्चे!
शरारत भी करें, तो ख़ुशी देते हैं ये छोटे बच्चे!!
हर किसी को आकर्षित कर लेते हैं, ये छोटे बच्चे!
इनकी कोमल-कोमल त्वचा में, एक जादू है!!
इनके नन्हे-नन्हे हाथों में, एक मुक़द्दर है!
खुलके उड़ने दो इन्हे, खुले आसमां के नीचे!!
कि अपने देश का भविष्य हैं, ये छोटे बच्चे!
इनका तुतला के बोलना, दिल को छू जाता है!!
इनकी प्यारी-सी मुस्कान, हमें ऊर्जा से भरती है!
इनका गिरना ज़मीं पे, और फिर उठकर के चलना!!
हमें किसी भी मुश्किल में, हार ना मानना सिखाता है!
इनका हर किसी से घुल-मिल जाना, हमें मानवता का पाठ पढ़ाता है!!
ऐसे होते हैं, ये प्यारे छोटे बच्चे!!!



1 comment:

  1. Tell me about this Poem freinds...how are you feeling after read this Poem...

    ReplyDelete

Please do not enter any spam link into the box.