Smile is a Gift of God Poetry
हर एक मोड़ पर, तू मुस्कुराहटें बिखेरता चल!
मिले जो ग़म तुझे कहीं, तू उसे भी मुस्कुरा के ले!!
चला जायेगा ग़म भी एक दिन, तेरी मुस्कान देखकर!
ज़माना रश्क़ करेगा, तेरी मुस्कान पर एक दिन!!
अधूरा होगा जो कोई, तेरी मुस्कान से शायद!
वो हो जाये, कभी पूरा!!
तू ख़ुद को इतनी, बुलंदियों का सितारा बना के चल!
अगर कोई रूठा मनाना हो, तो तू मुस्कुरा देना!!
अगर किसी का दर्द कम होता हो, तो तू मुस्कुरा देना!
किसी की याद सताए तुझे, तो तू मुस्कुरा देना!!
ख़ुदा का तुझको बहुत अनमोल, उपहार है मुस्कान!
होंठो पे इसको अपने सदा, तू आबाद ही रखना!!
मिले जो ग़म तुझे कहीं, तू उसे भी मुस्कुरा के ले!!
चला जायेगा ग़म भी एक दिन, तेरी मुस्कान देखकर!
ज़माना रश्क़ करेगा, तेरी मुस्कान पर एक दिन!!
अधूरा होगा जो कोई, तेरी मुस्कान से शायद!
वो हो जाये, कभी पूरा!!
तू ख़ुद को इतनी, बुलंदियों का सितारा बना के चल!
अगर कोई रूठा मनाना हो, तो तू मुस्कुरा देना!!
अगर किसी का दर्द कम होता हो, तो तू मुस्कुरा देना!
किसी की याद सताए तुझे, तो तू मुस्कुरा देना!!
ख़ुदा का तुझको बहुत अनमोल, उपहार है मुस्कान!
होंठो पे इसको अपने सदा, तू आबाद ही रखना!!
Hello how are you friends...
ReplyDelete