3THVTX3KFLFG3R SB POETRY: ASAL POETRY

SBPOETRY333.Blogspot.com

Tuesday, August 25, 2020

ASAL POETRY

समझ में आ गया है अब शायद, इस दुनिया का चलन मुझको*

यहाँ दिखावे की क़ीमत ज़्यादा, और असल की कम होती है**

मुश्किल बहुत है माना, बनावट के बग़ैर जीने में यहाँ*

फिर भी असल में जो जिया, वही बहादुर और ऐहतराम के लायक है यहाँ**

कर लो तस्लीम अपने गुनाहों को, कि तौबा का दरवाज़ा अभी खुला है मगर*

आँख बंद होते ही, मौका मगर ना मिल पायेगा तुझे**

फ़रेब तुम कर लो कितने भी, मगर उसे पता चल जायेगा*

तेरे चेहरे का असल, एक दिन सबके सामने आ जायेगा**

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link into the box.