कि अब मैं जान गया हूँ तुमको, तो अब तुम मुझे अकेला छोड़ दो*
कि अब मैं हार गया हूँ तुमसे, तो अब तुम मुझे अकेला छोड़ दो**
बहुत भरोसा किया था मैंने, तुम्हारे क़िरदार पर•
आख़िर भरोसा तोड़ दिया तुमने, तो अब तुम मुझे अकेला छोड़ दो••
बहुत नाज़ था मुझे, तुम्हारा होने पर*
मगर सब बरबाद किया तुमने, तो अब तुम मुझे अकेला छोड़ दो**
बहुत इज़्ज़त थी मेरे दिल में, तुम्हारी पागल•
मगर मुझे बेइज़्ज़त किया तुमने, तो अब तुम मुझे अकेला छोड़ दो••
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link into the box.