Sad Alone Shayari, Akela chhod Do

कि अब मैं जान गया हूँ तुमको, तो अब तुम मुझे अकेला छोड़ दो*

कि अब मैं हार गया हूँ तुमसे, तो अब तुम मुझे अकेला छोड़ दो**

बहुत भरोसा किया था मैंने, तुम्हारे क़िरदार पर•

आख़िर भरोसा तोड़ दिया तुमने, तो अब तुम मुझे अकेला छोड़ दो••



बहुत नाज़ था मुझे, तुम्हारा होने पर*

मगर सब बरबाद किया तुमने, तो अब तुम मुझे अकेला छोड़ दो**

बहुत इज़्ज़त थी मेरे दिल में, तुम्हारी पागल•

मगर मुझे बेइज़्ज़त किया तुमने, तो अब तुम मुझे अकेला छोड़ दो••



Comments

Popular posts from this blog

Relationship understanding thought in Hindi

Yaadon Par Kavitayein in Hindi

Kisaan Aandolan Par Kavita in Hindi