3THVTX3KFLFG3R SB POETRY: Sad Depressing Poem, Kyu Lag Raha Hai Mujhe

SBPOETRY333.Blogspot.com

Wednesday, October 07, 2020

Sad Depressing Poem, Kyu Lag Raha Hai Mujhe

क्यूँ लग रहा है मुझे, कि कोई साथ नही है मेरे*

जिसे भी अपना समझा, वही पराया हो गया मुझसे**

क्यूँ मेरी मुहब्बत को नही, समझ पाता है कोई*

क्यूँ मेरी एक भी ग़लती को, ना बर्दाश्त करता है कोई**


मुझे अब ख़ुदी के लिए, जीना है बस यहाँ*

उम्मीद सिर्फ़ अब मुझे, अपने ख़ुदा से करनी है**

वही क़ादिर है, मुझे इन अँधेरों से निकालने पर*

वही रोशनी को, मेरी ज़िन्दगी में लायेगा**


No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link into the box.