Role of student in development of nation Shayari in Urdu
Students are the backbone of any society and the nation. The society and the nation have immense faith in its youth Power. In this Urdu poetry We want to tell about the the role of student in development of nation. So enjoy this unique and beautiful Urdu poetry and share this on your WhatsApp status or Facebook status or your friends or family.
कल क़ौम का मुस्तक़बिल उर्दू शायरी
कल क़ौम का मुस्तक़बिल, इन्ही शागिर्दों के हाथ में होगा!
कोई रहनुमा, कोई अफ़सर, कोई डॉक्टर तो कोई इंजीनियर होगा!!
इनके क़िरदार बनाएंगे, क़ौम को मज़बूत!
अगर इनके दिल में, इल्म की रोशनी फ़राख़दिली से भरी होंगी!!
यही बनायेंगे अपने मुल्क को उर्दू शायरी
यही बनायेंगे अपने मुल्क को, अमन का तरफ़दार*
यही बनेंगे ग़रीबों के मसीहा, और उनके तरफ़दार**
इन नये शागिर्दों को, अपनी औलाद की तरह से तालीम दो*
मुस्तक़बिल में फिर यही मुल्क में, हक़ की फ़िज़ा क़ायम करेंगे**
इस मुल्क की तरक़्क़ी में उर्दू शायरी
इस मुल्क की तरक़्क़ी में, ये नया नाम करेंगे•
शागिर्द हमारे मुल्क के, वो काम करेंगे••
कोई अफ़सर बनके मुल्क में, ईमानदारी का बोलबाला करेगा•
कोई डॉक्टर बनके मुल्क के, बाशिंदों की ख़िदमात करेगा••
कोई रहनुमा बनके मुल्क का, परचम दुनिया में बुलन्द करेगा••
ना करो इनको ज़ाया तुम उर्दू शायरी
ना करो इनको ज़ाया तुम, आपस की रंजिशों की वजह से#
यही अमन का पैग़ाम, कल पूरे मुल्क को देंगे##
शागिर्द हमारे मुल्क का, बहुत नाम करेंगे#
आज के सारे मसलों को, कल यही तमाम करेंगे##
शागिर्द हमारे मुल्क का, बहुत नाम करेंगे!
मुफ़लिसों की मुश्किलों पे, यही काम करेंगे!!
शागिर्द हमारे मुल्क का, बहुत नाम करेंगे!!
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link into the box.