Kisaan Par Kavita in Hindi

किसान पर कविता। किसान आंदोलन पर कविता। बारिश और किसान पर कविता। किसान के दर्द पर कविता। Poem on farmer in hindi। हमारे देश कृषि प्रधान देश है और हमारे देश 70 प्रतिशत जनसंख्या कृषि पर निर्भर है। भारत की आत्मा गाँवो में बसती है और गाँवो में किसान बसते हैं। आज हमारे देश का किसान बहुत मुश्किल भरे दौर से गुज़र रहा है इसीलिए हमारे देश में पिछले 1 महीने से किसान आंदोलन कर रहा है और सरकार से इंसाफ़ माँग रहा है इन्ही बातों को ध्यान में रखकर मैंने ( Kisaan Aandolan par kavita in hindi ) लिखी है और इसमें ( किसान पर कविता ) तथा ( किसान और बारिश पर कविता ) और ( किसान की व्यथा पर कविता ) लिखी है इस प्रकार मैंने किसान की सभी समस्याओं पर कविता लिखी है उम्मीद करता हूँ आपको अवश्य पसंद आयेंगी। 1 किसान पर कविता इन हिन्दी अपने आप से लड़ता आया हूँ, हर बार मैं पिसता आया हूँ। बस बहुत हुआ अब और नही, मुझ पर ये गर्दिश और नही।। सरकार से दबता आया हूँ, अंग्रेज़ों से लड़ता आया है। मुश्किल से पेट मैं भरता हूँ, कर्ज़े में दबता आया हूँ।। क्यूँ मुझको ना समझा जाता है, क्यूँ मुझको स...