महफ़ूज़ रहो तुम, बर्फ़ीली ठन्डी हवाओं से* महफ़ूज़ रहो तुम, बिगड़े मौसम की हैबतनाकी से** महफ़ूज़ रहो तुम, तवील सफ़र की परेशानी से* महफ़ूज़ रहो तुम, शैतान की शैतानी से** महफ़ूज़ रहो तुम, दरिया के तूफ़ान से* महफ़ूज़ रहो तुम, तूफ़ानी हवाओं की रफ़्तार से** ख़ुदा हमेशा तुम्हे, सही राह पे चलाये* महफ़ूज़ रहो तुम, गुनाहों के दलदल से** महफ़ूज़ रहो तुम, सूरज की तपिश से* महफ़ूज़ रहो तुम, फ़ितना अन्देज़ों के फ़ितनों से** यही दुआ है मेरी, कि ख़ुदा तुम्हे हमेशा अपनी अमान में रखे**
In this blog you gets many types of poetry like Ghazal, Poem, Shayari and Quotes in Hindi written by me. You also find good and original self written content in this website.